लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस वर्ष कुल 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर की सूची में जगह बनाई है. इनमें पश्चिम बंगाल की देवदत्ता मांझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथीकोंडा समेत दो लड़कियां शामिल हैं, जबकि 22 टॉपर लड़के हैं. हालांकि, बिहार के किसी भी छात्र ने 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया है.
राज्य के अब्दुल्ला 99.9945 पर्सेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. गौरतलब है कि यह परीक्षा देशभर के लाखों छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के शीर्ष संस्थानों में दाखिला पाने का प्रमुख रास्ता है. वहीं 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने हैं. छात्रा jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन जनवरी और अप्रैल दो सेशन में हुआ था. एग्जाम में 15,39,848 यूनिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी थी. साथ ही, जेईई एडवांस 2025 के लिए कट-ऑफ भी जारी की गई है, जिसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं. वहीं बिहार से एक भी छात्र 100 पर्सेंटाइल पाने वाले टॉपर लिस्ट में जगह नहीं बना पाये हैं. बिहार के छात्र अब्दुल्ला ने 99.9945499 पर्सेंटाइल पाकर राज्य भर में टॉप किया है.