लाइव सिटीज, सीतामढी: सीतामढ़ी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूब गए है. यह हादसा शुक्रवार 17 अप्रैल को हुआ. दरअसल, सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट पर अहले सुबह ही घटना घटी. डूबने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. वहीं, महिला का पति तैरकर बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई. घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास और ग्रामीण जुटे.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला और उसकी एक बच्ची का शव बाहर निकाला गया. अभी एक दूसरी बेटी लापता है उसकी खोज हो रहीं है.
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय नाजमी खातून, उसकी दो साल की बेटी नायरा खातून के रूप में की गई है. वहीं, 5 साल की बेटी तौसीर खातून को ढूंढने का प्रयास जारी है. मृतक नाजमी के पति मो. तौसीर भी परिवार के साथ डूब रहे थे, लेकिन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए.