लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 90 के दशक में आरजेडी के कुशासन, हत्या, लूट, बेरोजगारी के कारण लोग बिहार से पलायन कर गए और आज 10-15 लाख लोग गुजरात में काम करते हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि बदले हुए बिहार को देखें, आने वाले चुनाव में कोई लुटेरा बिहार में भ्रम पैदा न कर सके.
उन्होंने कहा कि इनका (तेजस्वी यादव) लालटेन पलायन कर गया, अब बिहार में बिजली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को घर, शौचालय, पानी, बिजली, गैस चूल्हा, 5 किलो अनाज दिया है, इन्हें (तेजस्वी यादव) यह नहीं दिखेगा. मुझे कबूल हैं वो गाली दें, मैं गरीबों के लिए काम करता हूं उन्होंने खोला था चरवाहा विद्यालय. आज नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईआईटी, एनआईटी, एम्स, हर जिले में मेडिकल कॉलेज ये खुल रहा है. उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देगा, बिहार की जनता को सब दिख रहा है.”
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, बिहार कभी आरजेडी, महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगा. बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. मुझे विश्वास है कि बढ़ते हुए बिहार को बिहार के लोग और आगे बढ़ाएंगे.