लाइव सिटीज, पटना: राहुल गांधी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे थे।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 फरवरी को बिहार आने वाले थे। बक्सर में उन्हें जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन वह कार्यक्रम रद्द हो गया है।
दरअसल 16 फरवरी को खड़गे के कार्यक्रम की सफलता के लिए बक्सर जिला कांग्रेस कार्यलय में नेताओं ने बैठक बुलाई गई थी। जहां जमकर हंगामा हुआ था। जैसे ही मीडिया के कैमरे पर नजर पड़ी सभी ने चुप्पी साध ली थी। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुए नोकझोक पर पार्टी के नेताओं ने सफाई भी दी थी