HomeBiharखुशखबरी!, 22 अप्रैल को स्कूलों की होगी छुट्टी, नीतीश सरकार का ऐलान

खुशखबरी!, 22 अप्रैल को स्कूलों की होगी छुट्टी, नीतीश सरकार का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी में 22 और 23 अप्रैल को वायु सेना के विशेष विमान सूर्य किरण का प्रदर्शन होगा, उसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में 22 अप्रैल को विद्यालयों की छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं भी सूर्य किरण विमानों का करतब देख सकें.

बता दें कि बिहार में इस आयोजन की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के विशेष आग्रह पर की गई, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. बिहार सरकार भी इसमें काफी मदद कर रही है.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि एयर स्पेस तीनों दिन (21 से 23 अप्रैल) वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) अमर प्रीत सिंह की आने की संभावना है. 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments