लाइव सिटीज, जमुई: आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एक कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि फिल्मी हीरो हैं. आज जिसे ‘बड़ी मां’ कहते हैं उसे रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के दर्शन करने तक नहीं दिया था.
चिराग पासवान पर पशुपति ने हमला करते हुए कहा कि चिराग पासवान फिल्मी हीरो की तरह हैं, जो पर्दे पर कुछ और पर्दे के पीछे कुछ और करता है. संपत्ति विवाद पर उन्होंने कहा कि यह चुनावी मतभेद है, राज को राज ही रहने दीजिए. हम तीन भाई हैं. तीनों भाई के समान अधिकार हैं.
साथ ही उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे ‘राजमाता’ कहते हैं, उन्हें रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को देखने तक नहीं दिया. चिराग पासवान से पूछना चाहिए कि जब बड़ी मां राजकुमारी देवी से तबीयत खराब थी और मिलने गए तो इलाज के लिए पटना या दिल्ली क्यों नहीं ले गए.
चिराग पासवान ने कहा कि संपत्ति पर तीनों भाईयों का समान अधिकार है. बड़ी मां और दोनों बेटी को पासवान जी का पार्थिव शरीर देखने नहीं दिया. हंसना और गाल फूलाना एक साथ नहीं होता है. चिराग फिल्मी हीरो है. चिराग से पूछिए कि जब रामविलास पासवान की मृत्यु हुई और उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया तब राजमाता और बहनों को मिलने क्यों नहीं दिया. उस समय उनके शरीर से चिराग को बदबू आती थी.