HomeBiharपटना में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी से लटक गई महिला,...

पटना में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी से लटक गई महिला, चीखती रही पर नहीं रूके 

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी पर लटक गई. यह घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद अपने दफ्तर से निकल रहे थे. अभ्यर्थियों का आरोप है कि मंत्री ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया और उनकी लिखित शिकायत को हाथ से फेंक दिया, जिसके बाद गुस्साई महिला अभ्यर्थी मंत्री की गाड़ी पर लटक गई.

जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें प्रदेश भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी भी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलने पहुंचे थे. महिला अपनी मांग को लेकर 3 महिला से धरना दे रही थी, जब महिला को मालूम हुआ कि मंत्री पहुंचे हैं तो वो उनसे मिलने की आस लेकर पहुंच गई.

पहले उसे अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया, जब मंत्री बाहर निकले तो महिला ने अपनी एप्लीकेशन मंत्री को देने की कोशिश की. उनकी एप्लीकेशन को लेकर फेंक दिया था. उसके बाद महिला मंत्री की गाड़ी पर लटक गई. हालांकि इसके बावजूद भी महिला की नहीं सुनी गई

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि मंत्री सुनील कुमार अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे हैं. उनसे अपनी बात कहने की महिला अभ्यर्थी कोशिश करती दिखाई दे रही है. महिला सर, सर प्लीज कहते हुए मंत्री से अपनी बात सुनने को कह रही है.

वहां मौजूद बाकी लोग भी अपनी बातें सुनने के लिए कह रहे हैं. लेकिन मंत्री बेफिक्र होकर आगे बढ़ते हुए अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं. लेकिन महिला हिम्मत नहीं हारती और गाड़ी के शीशे से अपनी फरियाद सुनाती है. मगर फिर भी मंत्री जी नहीं रुकते और चले जाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments