HomeBiharतेजस्वी यादव के विधायक के बिगड़े बोल, सीएम नीतीश को बताया आस्तीन...

तेजस्वी यादव के विधायक के बिगड़े बोल, सीएम नीतीश को बताया आस्तीन का सांप

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मुस्लिम बहुल किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा सीट से राजद विधायक सऊद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी का माहौल है। उसी क्रम में वक्फ कानून का विरोध करते हुए राजद विधायक राजनैतिक मर्यादा भूल गए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “आस्तीन का सांप” बता दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने जेडीयू के मुस्लिम नेताओं से पार्टी छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर वे वक्फ बिल का विरोध नहीं करेंगे तो मुस्लिम समाज उन्हें माफ नहीं करेगा।जिन्हें हम आज तक सेक्युलर नेता समझते आ रहे रहे थे। दरअसल, वह नीतीश कुमार आस्तीन का सांप निकला। वक्फ संशोधन बिल पास कराने मे नीतीश ने भाजपा-आरएसएस का साथ देकर मुसलमानों के साथ छल करते हुए अन्याय किया है। 

सऊद आलम ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर केवल मुसलमानों का अधिकार है। इन पर मस्जिदें, मदरसे, मकतब और कब्रिस्तान बने हैं। उन्होंने दावा किया कि राजद इस कानून का विरोध करेगी। तेजस्वी यादव इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments