HomeBiharबिहार चुनाव से पहले सबसे बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव ने खुद को...

बिहार चुनाव से पहले सबसे बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव ने खुद को बताया महागठबंधन का CM उम्मीदवार

लाइव सिटीज, पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने साफ़ शब्दों में खुद को महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस बता दिया.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में कहा कि जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा. आपको रोजगार देने का काम करेगा

तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वो हमारे अभिवावक हैं. भाजपा ने बिहार सरकार को हाईजैक कर लिया है. नरेन्द्र मोदी 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं. इस साल चुनाव है तो कूद-कूद कर बिहार आयेंगे. पीएम मोदी ने बिहार को गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया है. बिहार का हक गुजरात को दे दिया. बिहार में लागू शराबबंदी कानून के नाम पर शोषण हो रहा है.

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को खत्म कर रही है. उन्होंने ने बीजेपी को आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी बताया. कार्यक्रम में आये लोगों को उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शिक्षित नहीं बनिए नहीं तो अन्याय होता रहेगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे. आपका भाई तेजस्वी सीएम जिस दिन मुख्यमंत्री बनेगा सबको पक्का घर देगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments