लाइव सिटीज, पटना: कृष्णा अल्लावरु की लालू यादव से मुलाकात हो गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कृष्णा अल्लावरु को 14 फरवरी को नियुक्त किया गया था. प्रभारी बनने के बाद 20 फरवरी को पहली बार पटना पहुंचे थे लेकिन उनकी आरजेडी चीफ लालू यादव से कभी मुलाकात नहीं हो पाई. लालू से एम्स में उनकी मुलाकात हुई. वहीं आज पटना पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि क्या बातें हुईं?
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव से शनिवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने एम्स जाकर उनसे भेंट की और उनकी तबीयत की जानकारी ली. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आरजेडी चीफ जल्द स्वस्थ हो जाएं और पटना वापस लौटें.
आगे उन्होंने कहा कि लालू जी से बात हुई है. उनकी तबीयत के बारे में पूछा. उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर पटना लौटेंगे.
लालू जी से बात हुई है. उनकी तबीयत के बारे में पूछा. उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर पटना लौटेंगे.