HomeBiharदिलीप जायसवाल बोले- वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में,...

दिलीप जायसवाल बोले- वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में, मेरे पिता कुछ नहीं थे, फिर भी बीजेपी ने अध्यक्ष बनाया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मुद्दे पर विपक्ष, खासकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता लालू यादव से इस विषय पर पूछना चाहिए, क्योंकि उनके बिना तेजस्वी की कोई पहचान नहीं है. 

जायसवाल ने कहा, “कुछ लोगों के पास खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग होते हैं. विपक्ष के लोग हमेशा भ्रम फैलाते हैं और कभी किसी स्टैंड पर नहीं टिकते.” उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और राजस्व बढ़ेगा. मेरे पिता कुछ नहीं थे, इसके बाद भी बीजेपी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

उन्होंने कहा कहा कि “पहले वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा. संशोधन के बाद इससे 12 हजार करोड़ रुपये तक की आय होने की संभावना है, जो मुस्लिम समाज के हित में खर्च की जाएगी. 2019 में वक्फ की कमाई 166 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में घटकर सिर्फ 14 करोड़ रह गई. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आय 12 हजार करोड़ होनी चाहिए थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments