HomeBiharमुस्लिम संगठनों के साथ तेजस्वी यादव, वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले?

मुस्लिम संगठनों के साथ तेजस्वी यादव, वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले?

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशधन बिल के विरोध में राजधानी पटना के गर्दनीबाग में कई मुस्लिम संगठनों ने धरना दिया है. केंद्र सरकार के लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठन काफी आक्रोशित हैं और इसको लेकर जेपीसी का गठन किया गया था जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट भी जमा कर दी गई है. बावजूद इसके मुस्लिम संगठन जेपीसी को भी पूरी तरह से मुस्लिम के विरोध में मानते हैं, केंद्र सरकार के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने आज जमकर प्रदर्शन किया.

इस विरोध में बिहार के कई राजनीतिक दल भी साथ दे रहे हैं. आरजेडी इस बिल के विरोध में खुलकर सामने आ गई है. धरनास्थल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे और मुस्लिम संगठनों के साथ खड़े होने की बात कही.

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे. आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं. आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे. इस कानून को रोकने का काम करेंगे. कुछ लोग साजिश कर रहे हैं. देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है.

हमारे नेता लालू प्रसाद यादव आप लोगों का साथ देने के लिए यहां आए हैं. चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने विधानसभा और विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. आज सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की थी. लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया.

वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी कहा कि सम्प्रदायिक शक्तियों के सामने नहीं झुकेंगे.एकता में ही शक्ति है और हमलोग आपके साथ हैं . मजबूती के साथ हम आपके साथ खड़े हैं. सरकार तानाशाही कर रही है और संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.बता दें कि पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments