लाइव सिटीज, पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है.तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जब दिल्ली का चुनाव ख़त्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की जो भी टीमें हैं या आईटी सेल है, उनका काम केवल बिहार में है.
उन्होंने कहा कि ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह कानूनी व्यवस्था है और हम इसका पालन करने वाले लोग हैं. वो बुलाते हैं हम जाते हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि उन पर ‘राजनीतिक षड्यंत्र के हिसाब से मुक़दमे किए जा रहे हैं.’
उन्होंने कहा, “आप लोग गिनती भी भूल गए होंगे कि ईडी, सीबीआई ने कितनी बार मुझे, लालू यादव जी और मेरी मां को पूछताछ के लिए बुलाया है.