HomeBiharED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब केस में पूछताछ जारी

ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब केस में पूछताछ जारी

लाइव सिटीज, पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन दिए जाने के आरोपों पर लालू यादव से सवाल किए जा रहे है.  

नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव परिवार जांच के दायरे में है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से लंबी पूछताछ की. दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठाकर ED अधिकारियों ने सवाल किए. आज लालू प्रसाद यादव भी ईडी के सामने पेश हो रहे हैं. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “एजेंसी तो सारी बीजेपी की टीम है, इनका सारा काम अब बिहार में दिखेगा. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम कानून का पालन करेंगे. बुलाया है तो हम लोग जाएंगे लेकिन इन सब चीजों से कुछ होना नहीं है. बीजेपी डर में है इसलिए ये सब करती है, हम बिहार में सरकार बनाएंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments