HomeBiharसीएम नीतीश पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला, कहा - अचेत मुख्यमंत्री...

सीएम नीतीश पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला, कहा – अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल है

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर मुजफ्फरपुर का एक वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा, “अब मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला। पुलिस ने भाग कर बचाई जान, कई पुलिस कर्मियों को आई चोट। पुलिस ने भाग कर खुद को थाने में कर लिया था कैद, फिर भी कर दिया थाने पर हमला

आगे उन्होंने लिखा कि समस्तीपुर, मधुबनी, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिस टीमों पर डेढ़ दर्जन से अधिक जानलेवा हमलों एवं दो ASI की हत्या के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस टीम पर हमला दर्शाता है कि अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल हो चुका है

तेजस्वी ने अंत में लिखा, “जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षसराज की इन असुरी घटनाओं को अपराध कहेगा, मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग द्वारा उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments