HomeBiharअररिया और मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस पर हमला, पथराव...

अररिया और मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस पर हमला, पथराव में दारोगा समेत 4 घायल

लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अररिया, मुंगेर और मधुबनी के बाद अब भागलपुर में भी पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. शुक्रवार शाम अंतीचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव के महलदार टोला में बच्चों के झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने लगी, तो भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा.

घटना के पीछे की वजह बच्चों के बीच हुआ मामूली झगड़ा था, जो देखते ही देखते उनके परिजनों के बीच विवाद का कारण बन गया. दोनों पक्षों के महिला-पुरुष आपस में भिड़ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अंतीचक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने लगी.

इसी दौरान कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस टीम पर अचानक गिट्टी और पत्थरों से हमला कर दिया. पहले बच्चों ने पथराव किया और फिर उनके साथ बड़े भी शामिल हो गए. पुलिस पर चारों ओर से पत्थर बरसने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments