HomeBiharदरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी...

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी ने जेडीयू से निकालने कहा

लाइव सिटीज, पटना: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा द्वारा जुमे की नमाज के समय होली पर ब्रेक लगाने के बयान पर जदयू नेताओं ने गहरी आपत्ति जताई है. मंत्री अशोक चौधरी ने अंजुम आरा के बयान को पूरी तरह से गलत बताया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नारा है ‘पूरा बिहार मेरा परिवार’. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नेता जदयू में हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. ऐसा बयान गलत है. 

दरअसल, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता है. 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि  समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments