लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेता बचौल के बयान को लेकर हमलावर हो गए हैं। इस बीच तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा किबीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों के प्रति जो बयान दिया है कि वह होली में बाहर न निकलें, यहां कोई बचौल या उनके बाप का राज है क्या? ये बचौल होता कौन है? कैसे इस तरह का बयान दे सकता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। महिलाएं जब अपने सम्मान की बात उठाती हैं तो दलित और अति पिछड़ा महिलाओं को डांट देते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हिम्मत है बचौल को बुलाकर डांटने की, कहां गायब हो गए हैं मुख्यमंत्री। उनको किसी चीज से कोई मतलब ही नहीं है। जेडीयू पर संघ और बीजेपी के संगत का असर हो गया है। मुख्यमंत्री को कोई लेना देना नहीं है, सब कोई जाए भांड में मुख्यमंत्री कुर्सी की जुगाड़ में। मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब रह गया है।
तेजस्वी ने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाला देश है, राम और रहीम को मानने वाला देश है और यह बीजेपी का एमएलए बचौल, यह बिहार है बचौल समझ लो तुम। यहां एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिन्दू मिलकर करेंगे। तुम जैसे और तुम्हारे बाप तोगड़िया जैसे बहुत लोग आए। सभी को बिहार ने निपटा दिया। भले ही हमारी सत्ता रहे या ना रहे जबतक हमारी पार्टी है, तबतक इनके एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे।