HomeBiharपटना में भीषण सड़क हादसा, घायलों के मददगार बने पप्पू यादव, निजी...

पटना में भीषण सड़क हादसा, घायलों के मददगार बने पप्पू यादव, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

लाइव सिटीज, पटना: पटना के जगदेव पथ पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दुखद बात यह रही कि लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आए। मृतकों की पहचान एम्स नवादा निवासी अशोक कुमार (50) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (45) के रूप में हुई है। यह हादसा तब हुआ जब बिहार सरकार लिखी एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे।

मृतका पुष्पा देवी के भाई धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अशोक कुमार की हार्डवेयर की दुकान थी और हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जगदेव पथ स्थित पिलर संख्या 9 के पास अचानक एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने उनकी बाइक और एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव वहां से गुजर रहे थे। जब उन्होंने घायलों को तड़पते देखा, तो तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और सभी घायलों को अपनी गाड़ी से IGIMS अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही वहां की अव्यवस्था देख पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्टाफ से कहा, “यहां कोई डॉक्टर है या नहीं? मरीजों को देखने वाला कोई है?” इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी दौड़ते हुए आए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments