लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से भी उन्होंने बातचीत की. इस सवाल पर कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि उनकी सरकार आई तो ताड़ी से बैन हटा लिया जाएगा.
इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी खुद की पार्टी, ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’, इस बात का समर्थन करती है. हम लोगों ने हमेशा से कहा है कि जो नीरा और ताड़ी है उसे अल्कोहल (शराब) के अंदर नहीं ला सकते हैं. क्योंकि ये प्राकृतिक पदार्थ है
चिराग ने कहा कि इस बात की पैरवी हमारी पार्टी भी करती रही है. गठबंधन के भीतर भी हम लोगों ने इस बात को रखने का काम किया है. मैं मानता हूं कि कल को जब ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के समर्थन की सरकार आती है तो हम लोग भी नीरा, ताड़ी के साथ जो एक बड़ा समुदाय पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़ा हुआ है उनकी बातों को, उनकी सोच को, सम्मान देंगे. प्राकृतिक पदार्थ को कतई अल्कोहल की श्रेणी में नहीं लाया जा सकता.