लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार ऐसा प्री मानसून के कारण मौसम बदल रहा है.
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई में 8 मार्च से 10 मार्च तक अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज आंधी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.
कुछ जिलों में व्रजपात और आंधी को लेकर भी संभावना है. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को औरंगाबाद में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, भोजपुर, सासाराम, अरवल, औरंगाबाद और किशनगंज में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.