HomeBiharपटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा, दो...

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा, दो यात्री घायल

लाइव सिटीज, पटना: पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 13350 ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने पथराव किया। जिससे एसी बोगी का शीशा टूट गया। वहीं, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस में सवार दो यात्री घायल हो गए। घटना पटना गया रेलखंड के छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट और तिनेरी हॉल्ट के बीच की है। ट्रेन पर पथराव क्यों किया गया, इसका फिलहाल पता नहीं चला है। मगर पथराव से सेकंड एसी बोगी के बर्थ संख्या 36 का शीशा टूटा गया, जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

घायलों में प्रवीण कुमार नामक एक युवक और एक वृद्ध शामिल है जो जहानाबाद जिले के निवासी बताया जाता है। इस संबंध में तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे ने बताया कि पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी द्वारा रात के अंधेरे में बदमाशों द्वारा रोड़ेबाजी की सूचना दी गई है।

रेल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पत्थरबाजों का सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना से सिंगरौली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना स्टेशन से जहानाबाद के लिए खुली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments