लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सदन में संबोधन के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि राज्यपाल वह पढ़ते हैं, जो सरकार लिख कर देती है. हमारी उपलब्धियों को राज्यपाल के अभिभाषण में मौजूदा सरकार ने जोड़ दिया और अपनी उपलब्धी बता दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार की स्थिति क्या है, 20 सालों में नीतीश ने बिहार के लिए क्या किया?
तेजस्वी यादव ने सदन में दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशना साधा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी को मंत्री हमारे पिता ने बनाया था. सबसे पहले वह आरजेडी में थे. उसके बाद कई पार्टियों में होते हुए बीजेपी में आए. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है. बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.