लाइव सिटीज, पटना: वीआईपी पार्टी ने वाल्मीकि नगर के वाल्मीकि सभागार में आठ और नौ मार्च को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब यह बैठक 10 और 11 मार्च को उसी स्थान पर होगी। कहा गया कि जानबूझकर उसी तिथि व स्थान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना भेज दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जो पूर्व में 8 एवं 9 मार्च 2025 को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण (बेतिया), बिहार में निर्धारित थी, अब 10 एवं 11 मार्च 2025 को उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि दुर्भाग्यवश, सरकार में बैठे कुछ लोगों को हमारी बैठक नागवार गुजरी, और उन्होंने जानबूझकर उसी तिथि व स्थान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कार्यक्रम घोषित कर दिया, जिससे हमारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बाधित किया जा सके। बेतिया के डीएम द्वारा स्वीकृत हमारी बैठक की तिथि को संशोधित कर दिया गया।
हालाँकि इस परिवर्तन से कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस बैठक को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके समर्थन और दृढ़ संकल्प से हमारी एकता और शक्ति और अधिक सुदृढ़ होगी। विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।