HomeBiharबिहार बजट से विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार- मंत्री नीतीश मिश्रा

बिहार बजट से विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार- मंत्री नीतीश मिश्रा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट के माध्यम से प्रदेश के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रस्तुत यह बजट राज्य के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला एवं बिहार के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। उक्त बातें बीच बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कही।

नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘न्याय के साथ विकास’ की नीति पर चलते हुए पिछले दो दशकों में राज्य को नए आयाम तक पहुंचाने में सफल रही है। वर्ष 2004-05 में मात्र 23,088 करोड़ रुपये का बजट था, जो इस वर्ष बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है, जो यह प्रमाणित करता है कि राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।  

उन्होंने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बुनियादी ढांचा, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं, किसानों और रोजगार सृजन जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सुदृढ़ करेगा। नई औद्योगिक नीति 2025 के प्रावधानों से बिहार को औद्योगिक रूप से और अधिक समृद्ध बनाने की नींव रखी गयी है। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्युटिकल्स, बायो-फ्यूल्स, प्लास्टिक सहित अन्य क्षेत्रों में नीति निर्माण के प्रावधान भी किये गए हैं। साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के उद्देश्य से यह बजट प्रभावी सिद्ध होगा।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार विकसित बिहार के लक्ष्य की ओर दृढ़ता से अग्रसर है जिसमें यह बजट सहायक सिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments