HomeBiharनीतीश कुमार ने सदन में सबके सामने अचानक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी...

नीतीश कुमार ने सदन में सबके सामने अचानक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गले लगाया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। ये बजट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेश किया। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। बजट पेश करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक से खड़े हुए सम्राट चौधरी को गले लगा लिया। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाने के साथ ही उनकी पीठ भी थपथपाई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

नीतीश कुमार के कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चौधरी के राज्य के वित्त मंत्री के तौर बजट पेश किये जाने के बाद उनके बगल में बैठे जदयू के प्रमुख ने अपनी सीट से खडे होकर चौधरी को शाबाशी दी है। बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार के आवभाव से लग रहा था कि सदन में पेश हुए बजट से वह काफी खुश हैं। इसलिए नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को तुरंत ही इसके लिए बधाई दे डाली।

ये बजट करीब 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का है। ये भारी भरकम रकम बिहार के विकास में खर्च की जाएगी। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों पर खासा जोर दिया गया है। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल और महिलाओं के लिए पिंक बस जैसी नई योजनाएं भी शामिल करने का ऐलान किया गया है।

विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ। यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है। वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments