लाइव सिटीज, गया: गया के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने छपरा में अपने बेटे को लॉन्च किया, कहा कि इनको सीएम बनाओगे तो बिहार में जगमग होगा. जो उन्होंने किया सिर्फ वो बताया, लेकिन असली बात नहीं बताई. बिहार की जनता और 30 साल के महिला-पुरुष हैं उनको भी मालूम है कि आपके (लालू) राज में शादी करके जो पति-पत्नी लौटते थे, उन्हें गाड़ी से उतार लिया जाता था. तो विकास का मॉडल यही होगा न.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लालू यादव अपने बेटे को अपने डीएनए पर लॉन्च करना चाहते है. क्योंकि बेटे की अपनी कमाई तो है नहीं. तो आपके डीएनए मेंलुट,बलात्कार,डकैती,आगजनी,फिरौती है. यह सारे आपके (लालू) रोजगार के मॉडल हैं. बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए अभी 17 पुल हो गए है. यहीं बदलता हुआ बिहार है जहां सड़कों का जाल बिछ गया है. यहां बिजली की उपलब्धता है. गया में आने वाले समय में टेक्सटाइल का एक नया रूप देखने को मिलेगा. क्योंकि अब पावर, एयर जेट बड़ी-बड़ी मशीन आएगी, अब नया कायाकल्प होगा.
उन्होंने कहा कि अब लालू का मॉडल आज का कोई नौजवान नहीं लेगा. उस समय लोग कहते थे कि बेटा सो जा गब्बर सिंह आ जाएगा. वैसे हीं अब कहेंगे बेटा भूलकर भी लालू के मॉडल को मत देखना. इनके राज में बच्चों को कहते थे शाम से पहले घर वापस आ जाना. यही इनका मॉडल था.