HomeBiharतेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा - 15...

तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा – 15 साल की पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वह हमेशा स्वस्थ रहें. उनका मार्गदर्शन हम लोगों को हमेशा मिलता रहे. यही कामना करता हूं.

वहीं तेजस्वी यादव के 15 साल की पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी वाले बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि जब वह 15 साल की बात कर रहे हैं तो उनका 15 साल भी याद रहेगा. जब 1990 के बाद बिहार की क्या हाल हुई थी. उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष भी हैं और उनका मुख्यमंत्री के प्रति व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी करना यह उचित नहीं है.

चिराग पासवान ने कहा कि वह नीतियों की बात क्यों नहीं करते हैं, जिस पद पर वह हैं. उन्हें शोभा नहीं देता है. चिराग पासवान ने कहा कि यह चुनावी साल है और जिस तरह से हमारा गठबंधन जीत की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जिस तरीके से परिणाम आए और हमारे गठबंधन के सभी पांचो दल के प्रदेश अध्यक्ष सभी जिलों में जा रहे हैं इन बातों से भी विपक्ष को परेशानी जरूर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments