HomeBiharनीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने ऐसे बधाई दी,...

नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने ऐसे बधाई दी, पहले जमकर हमला किया, फिर शुभकामना ?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रदेश की NDA सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है तो फिर NDA की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़ पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।

बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है, आज वे 74 साल के हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था। एक ओर जहां नीतीश कुमार के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments