HomeBiharनीतीश कुमार ने विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार...

नीतीश कुमार ने विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को देखकर खुश हुए CM

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दिया गया। पटना के अधिवेशन भवन में इससे जुड़े एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी प्रोग्राम के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने फूलों की गुलदस्ता के साथ सीएम नीतीश का स्वागत किया। मंत्री सुनील कुमार पर नजर पड़ते सीएम नीतीश कुमार मुस्कुरा दिए।

दरअसल, बिहार में शिक्षकों के तबादले का प्रॉसेस शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा था। इसे लेकर मामला कोर्ट तक में पहुंच चुका है। शिक्षा विभाग का दावा है कि उसने काफी मंथन के बाद टीचर ट्रांसफर पॉलिसी बनाई है। इसमें किसी तरह की लूप होल्स नहीं है। मगर, शिक्षक संगठनों को इसमें खामी-ही-खामी दिख रही है। बिहार में शिक्षकों की तादाद लाखों में हो जाने से सरकार इनकी नाराजगी भी मोल लेना नहीं चाहती है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने नए पदस्थापन को लेकर परेशान हैं, इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, तत्काल सरकारी शिक्षक बनने के बाद उसी स्थान पर काम करते रहेंगे। इनके नए पदस्थापन पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। हमलोग आपलोगों के हक में काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments