लाइव सिटीज, भागलपुर: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल फिर अपने कारनामे के लिए सुर्खियों में आ गए हैं. गोपालपुर विधायक समेत पांच लोगों पर भागलपुर के बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. उन पर जानलेवा हमला, मारपीट और घर कब्जा करने के आरोप लगे हैं. सिटी एसपी ने कहा कि छानबीन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बरारी के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने गोपाल मंडल समेत 5 लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 12 फरवरी और 22 फरवरी को दो बार जेडीयू विधायक और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी.
उनका कहना है कि विधायक ने उनके सीने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी और उनके किरायेदारों को भी धमकाकर घर खाली करवा दिया. विधायक ने कहा कि अगर घर खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को मार देंगे, गवाह भी नहीं बचेगा.