HomeBiharबिहार विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी, लालू यादव ने...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी, लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद ने पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहारी भूंजा की याद दिलाई.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ”अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है. अगली बार 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’ खाएंगे.

लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ”100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे. छठ मैया का व्रत करेंगे. गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे. जानकी मैया के मंदिर जाएंगे. बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे. मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे

लालू प्रसाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहाने लिखा है कि, ”भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश और अन्य महापुरुषों से संबंध बतायेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments