लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले संभवतः यह अंतिम कैबिनेट विस्तार होगा। सूत्रों के अनुसार, शाम चार बजे सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आ गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आज शाम चार बजे अनिल शर्मा, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, विजय खेमका, संजय सरावगी, अवधेश पटेल और नवल किशोर यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी और जेडीयू कोटे के ही विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, जीवेश मिश्रा और संजय सरावगी का मंत्री बनना लगभग तय है। जानकारी के अनुसार, राजपूत समुदाय से राजू सिंह, कुर्मी समुदाय से कृष्ण कुमार मंटू, अति पिछड़ा वर्ग से विजय मंडल, भूमिहार वर्ग से जीवेश मिश्रा, वैश्य समुदाय से संजय सरावगी, अति पिछड़ा(तेली) से मोतीलाल और कुशवाहा समाज से डॉ सुनील को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है