HomeBiharसीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप, मुसलमान का...

सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप, मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..

लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा. कहा कि जब इन लोगों की सरकार थी तो क्या स्थिति थी, किसी से छुपा नहीं है. इनलोगों ने वोट के लिए सिर्फ लोगों को लड़वाने का काम किया. हिन्दू-मुस्लिम में विवाद कराया. आज हमारी सरकार बनी तो हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई नहीं होती है.

सीएम नीतीश कुमार ने विकास की बात करते हुए भी लालू राज को याद किया. कहा कि ‘हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए. उससे पहले बिहार में क्या होता था? शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. सीएम नीतीश ने कहा कि ये लोग समाज को लड़ाने का काम करते थे. इन लोगों में काफी विवाद होता था. वोट मुस्लिम का लेते थे और उन्हीं को लड़वाते थे.

बिहार का विकास की बात करते हुए कहा कि पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की क्या व्यवस्था थी? यातायात के लिए सड़के बहुत कम थी, जो भी थी उसका बुरा हाल था. देहात में बिजली नहीं थी. हमारी सरकार बनने के बाद इन सभी चीजों पर काम किया गया. पहले 8 घंटे लाइट रहती थी और अब पूरे दिन-रात बिजली रहती है. पानी की सुविधा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments