HomeBiharभागलपुर से पीएम मोदी का लालू यादव पर तंज, कहा - जो...

भागलपुर से पीएम मोदी का लालू यादव पर तंज, कहा – जो लोग पशुओं का चारा खा सकते

लाइव सिटीज, भागलपुर: पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया. भगलपुर हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित किया.

बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं. NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है. लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य है. इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है. ये शहीद तिलका मांझी की धरती है और सिल्क सिटी भी है. मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान! NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है

लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं. NDA सरकार ने इन स्थितियों को बदला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments