लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 15 सवाल किए हैं तो वहीं, अब उनकी बहन और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट डाला है और पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में फिर से जुमलों का तूफ़ान आएगा , खोखले वादों – झूठे दावों की झड़ी लगेगी. ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएंगे और जुबानी गोले दाग कर फिर से बिहार को ठग कर चले जाएंगे.
उन्होंने लिखा कि वैसे पूछता है बिहार ” कहां विलुप्त हो गया पूर्णिया का वो हवाई अड्डा , जिसे चालू बताया गया था. कब पूरा होगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का किया गया पुराना वादा ??”