HomeBiharबिहार में आज झूठ और जुमलों की बरसात होगी, पीएम मोदी के...

बिहार में आज झूठ और जुमलों की बरसात होगी, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का तंज

लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम के बिहार आगमन के साथ ही “झूठ और जुमलों की बरसात” होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दिखावा कर रही है, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला.

तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब चुनाव करीब आते हैं, तब प्रधानमंत्री बिहार को याद करते हैं.” उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को दो दशक हो गए, लेकिन अब भी राज्य साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और निवेश में सबसे पीछे है. बेरोजगारी और गरीबी में बिहार नंबर वन बना हुआ है. तेजस्वी ने कहा, “पीएम मोदी सिर्फ लिट्टी खाते हैं, मधुबनी पेंटिंग देखते हैं और छठी मैया की याद दिलाते हैं. लेकिन, बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं करते.

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पिछले चंपारण दौरे को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने वहां चीनी मिल चालू करने का वादा किया था और कहा था कि “अगली बार आएंगे तो यहीं चाय पिएंगे.” लेकिन आज तक बिहार के किसानों को कुछ नहीं मिला. उन्होंने पूछा, “आपने सवा लाख करोड़ के पैकेज का वादा किया था, उसका क्या हुआ?”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments