HomeBiharप्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने की पटना के आनंदपुरी नाले...

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने की पटना के आनंदपुरी नाले का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: आज अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश ने राजीव नगर एवं आनंदपुरी नाले का निरीक्षण किया और इसके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं और बहुत जल्द ही इसके पक्कीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। विभाग द्वारा राजीव नगर नाले के लिए 180 करोड़ एवं आनंदपुरी नाले के लिए 105 करोड़ की अनुमानित राशि तय की गई है।

इसे लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रितेश रंजन सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं नितिन नबीन सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों का आभार जताया है । इसे स्थानीय लोगों से मिलकर किये गए संघर्षों की जीत बताया है ।

सर्वविदित है कि पटना विशेषकर दीघा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने अटल पथ, गंगा पथ, कई फ्लाई ओवर और एलिवेटेड रोड से संवारा, लेकिन दीघा क्षेत्र में हाल के वर्षों में नई आबादी काफ़ी बसी है, उनकी जरूरतों के अनुरूप बहुत सारे कदम उठाने कि जरूरत थी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन रहे, लेकिन क्षेत्र के आम लोगों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उन्होंने सभी नालों की सफ़ाई और उसका पक्कीकरण कर उसे सहज सुगम आवागमन का माध्यम बनाने का निश्चय किया है। राजीव नगर एवं आनंदपुरी स्थित दोनों नाले जो गंदगी और दुर्गंध का केंद्र रहा, अब वह सुगम आवागमन की जीवन रेखा बन जाएगी। बिट्टू सिंह और स्थानीय लोगों की जागरूकता बड़ा परिवर्तन लाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments