HomeBiharCM नीतीश कुमार को चुनाव से पहले बड़ा झटका, JDU के पूर्व...

CM नीतीश कुमार को चुनाव से पहले बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद अली अनवर ने थामा कांग्रेस का दामन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका दिया है. पूर्व सांसद अली अनवर शुक्रवार को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अली अनवर को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जदयू के पूर्व सांसद रहे अली अनवर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. 

कांग्रेस में आने के बाद अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार जब 2017 में एनडीए में शामिल हुए तब मैं बागी हो गया था. सात सालों में बीजेपी ने  भी मुझे शामिल करने की कोशिश की . लेकिन मैं अपने वसूल पर कायम रहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. 

नीतीश कुमार पर पूर्व सांसद अली अनवर ने  बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब हम साथ में थे तो उनके विधायकों की संख्या 200 तक थी लेकिन आज 43पर सिमट गई. पहले वह इंजन थे अब वह डब्बा बन गये हैं. उहोने भरोसा जताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और एनडीए की ओर बड़ी हार होगी. वहीं कांग्रेस ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि बिहार में एक बड़ा बदलाव इस बार के विधानसभा चुनावों के बाद होगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments