लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पश्चिम चंपारण में सोमवार को सुबह-सुबह अपराधियों ने एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है. नरकटियागंज में एक विद्युत कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने से पहले उसे अपराधियों ने चाकू से कई बार गोदा. जब उसकी जान नहीं गयी तो गोली मार दी. मृतक की पहचान संजीव कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गयी है.
नगर के गोपाला ब्रह्मा स्थान में इस घटना को अंजाम दिया गया. सोमवार की सुबह टीपी वर्मा कालेज गेट के सामने सशस्त्र अपराधियो ने संजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की. बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार रोज की तरह सोमवार को भी टहलने निकले थे. इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. संजीव कुमार पर पहले चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. उसके बाद गोली मार दी.
जब संजीव हमले के बाद घटनास्थल पर अचेत गिरे तो सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में जख्मी हालत में उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने संजीव को हायर सेंटर बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही जख्मी ने दम तोड़ दिया.