लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर गहरा दुख जताया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है.बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जन सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के बजाय घटना को दबाने का आरोप लगाया.
उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के बजाय मीडिया पीआर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए “डबल इंजन सरकार” की आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान आम लोगों की उपेक्षा करते हुए वीआईपी सुविधाओं तक ही सीमित है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया. लगातार गरीब लोग मारे जा रहे हैं. स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं. पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है. कौन दोषी है?
उन्होंने कहा कि हजारों लोग मारे जा रहे हैं, सरकार को कोई चिंता नहीं है. सरकार सिर्फ अपने पीआर में लगी हुई है. इंतजाम सिर्फ वीवीआईपी टेंट तक सीमित हैं. हर जगह बदइंतजामी है. हादसे के लिए किसी को तो जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. मरने वालों में ज्यादातर बिहार के हैं. बिहार सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पहले भी घाटों पर कई बिहारी मर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी और भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन दुखी है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद श्रद्धालु मर रहे हैं और डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को छुपाकर पीआर करने में व्यस्त है.