HomeBiharदोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार, BJP सांसद ने...

दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार, BJP सांसद ने दी जानकारी

लाइव सिटीज, पटना: शनिवार देर शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान हुए हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. वही इस हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण से सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इस हादसे के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उन्हें छोड़ने वाली नहीं है. सरकार दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसे लेकर कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. यह घटना बहुत दुखद है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.

इस दौरान केंद्र सरकार की कई समितियों में सलाहकार के तौर पर कार्यरत जायसवाल ने राजद द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, वह अत्यंत दुखद है. लेकिन लालू यादव किस आधार पर रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्होंने 15 साल तक बिहार को लूटा. उनके घर में रहने वाले उनके साले भी बता रहे हैं कि उस दौर में मुख्यमंत्री आवास से अपहृत व्यक्तियों को मुक्त करने की डील होती थी. लालू यादव को इस बयान पर भी टिप्पणी करनी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कैसे करोड़ों रुपए कमाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments