HomeBiharजहानाबाद को करोड़ों की सौगात देकर गजब बोले नीतीश कुमार, महिलाओं को...

जहानाबाद को करोड़ों की सौगात देकर गजब बोले नीतीश कुमार, महिलाओं को देखा तो कहने लगे

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को वे जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम काको प्रखंड के धरहरा में कन्या आवासीय विद्यालय प्लस टू भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम और परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री ने जीविका के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए चेक भी सौंपे और उनके कार्यों की सराहना की. इसके अलावा, उन्होंने जन जीवन हरियाली के तहत निर्मित तालाब का भी निरीक्षण किया.

प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, और सुबह 6 बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस यात्रा में मंत्री विजय चौधरी, सम्राट चौधरी, और अशोक चौधरी भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments