लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बालू माफियाओ का पीछा करते करते बांका की बेलहर थाना की पुलिस मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका चकवारा गांव जा पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव के बाद फायरिंग भी की गई। जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी। दोनों जिलों की पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव का है यह गांव मुंगेर और बांका का बॉर्डर क्षेत्र है, जहां बदुआ नदी बालू माफिया का अड्डा बना हुआ है और बालू माफिया और पुलिस के बीच लगातार जंग की स्थिति बनी रहती है। कई बार दोनों तरफ से फायरिंग भी होती रहती है। आज जब बांका जिला के बेलहर थाना पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा था, तभी बालू लदे ट्रैक्टर मुंगेर जिला के चकवारा गांव की तरफ भगे।
इसी बीच उन बालू माफिया को प्रोटेक्ट करने के लिए गांव के लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप बेलहर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की। फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद सूचना मिलने पर दोनों जिलों की कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल मामले को कंट्रोल कर लिया गया है।