HomeBiharमहाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर ऐसे कंट्रोल होगी भीड़, बिहार पुलिस...

महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर ऐसे कंट्रोल होगी भीड़, बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ ये आदेश

लाइव सिटीज, पटना: प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. पटना जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति है. खास तौर पर दिल्ली रूट वाली गाड़ियों में घुसना भी कठिन हो रहा है. वैसी ट्रेन जो प्रयागराज जंक्शन होते हुए जाती है उसमें तो पैर रखने तक की जगह नहीं है. यात्रियों के भीड़ को देखते हुए लगातार पटना जंक्शन पर रेल पुलिस माइकिंग कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.

वहीं, इस बीच महाकुंभ को लेकरट्रेनों में अपार भीड़ को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. इसके तहत स्टेशन से लगे सभी पुलिस स्टेशनों को भी निर्देश दिया गया है कि वह रेल पुलिस की मदद के लिए आगे आए

पुलिस मुख्यालय के निर्देश में कहा गया है कि रेल पुलिस अगर भीड़ नियंत्रण को लेकर किसी भी वक्त मदद मांगती है, तो तत्काल बिना किसी तर्क के जंक्शन से लगे थाने रेल पुलिस की मदद करने के लिए तत्पर हो जाएं. पुलिस मुख्यालय ने भीड़ नियंत्रित करने को लेकर पटना जंक्शन समेत दूसरे बड़े स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

बता दें कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है. कुंभ जाने वालों श्रद्धालुओं के कारण प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर हजारों श्रद्धालु प्रयागराज की गाड़ी पकड़ने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments