HomeBiharराजा का बेटा राजा नहीं बनेगा', CM नीतीश कुमार के बेटे का...

राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’, CM नीतीश कुमार के बेटे का विरोध शुरू, पटना में लगा पोस्टर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर पटना में विरोध के पोस्टर लग गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता रवि गोल्डन कुमार ने ये पोस्टर बीजेपी ऑफिस के बाहर लगाए हैं। पोस्टर में 2025 के विधानसभा चुनाव में हरनौत सीट से निशांत के चुनाव लड़ने की अटकलों का विरोध किया गया है। रवि गोल्डन ने खुद को प्रजा का बेटा बताते हुए निशांत को राजा का बेटा बताया है। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भले ही अभी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं, लेकिन उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई है। पटना में लगे पोस्टरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। पोस्टर में साफ़ तौर पर 2025 के विधानसभा चुनाव में निशांत के हरनौत से चुनाव लड़ने का अनुमान लगाया गया है और इसका विरोध किया गया है।

पोस्टर में एक तरफ निशांत कुमार की तस्वीर है और दूसरी तरफ रवि गोल्डन कुमार की। पोस्टर में दोनों के बीच हरनौत विधानसभा क्षेत्र से 2025 में मुकाबला दिखाया गया है। एक तरफ तीर का निशान (जेडीयू) और दूसरी तरफ कांग्रेस का हाथ का निशान है। पोस्टर पर लिखा है- ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments