HomeBiharBJP प्रदेश अध्यक्ष ने गाया गाना, कहा- हरा बा की भगवा बा,...

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने गाया गाना, कहा- हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा, बिहार में का बा, नीतीश कुमार के राज बा

लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर भाजपा में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की. बैठक के दौरान दिलीप जायसवाल का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गाना गाकर एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाईं.

हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा. बिहार में का बा? नीतीश कुमार के राज बा, कानून के राज बा, किसान खुशहाल बा. यही नीतीश कुमार के राज बा. बिहार में और का बा. आज भी है और कल भी रहेगा.

बैठक के दौरान दिलीप जायसवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के नतीजे सबके सामने हैं. केजरीवाल ने मुफ्त की दुकान खोली थी. छत्तीसगढ़ में बघेल ने भी यही किया. बिहार में भी अरविंद केजरीवाल के कुछ चेले बने हुए हैं. वो सब कुछ मुफ्त देने की बात कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता सब समझती है. वे बिहार में सफल नहीं होंगे. जिस तरह से दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया और बीजेपी को चुना. उसी तरह उन्हें भी नकार देगी, जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

तेजस्वी यादव को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो पूरा बिहार खाली हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने नौकरी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करा ली. तेजस्वी जैसे लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं. परिवार का ही कोई व्यक्ति सीएम पद का दावेदार होगा, यही उनका समाजवाद है. अगर हिम्मत है तो लालू यादव घोषणा करें कि गरीब का बेटा नेता बनेगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments