HomeBiharसमस्तीपुर में MLC वंशीधर ब्रजवासी का अमर्यादित बयान, जो अधिकारी या कर्मचारी...

समस्तीपुर में MLC वंशीधर ब्रजवासी का अमर्यादित बयान, जो अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगेंगे उन्हें जूता से पीटेंगे

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि सुधर जाएं, वरना वह उनलोगों का इलाज कर देंगे. हालांकि अपनी बात रखते हुए उन्होंने अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. बंशीधर ने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़कर वह जूते से पीटेंगे.

विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगे तो वीडियो या फोटो उपलब्ध कराएं, फिर उन घूसखोरों को पकड़कर जूते से पीटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार भ्रष्टाचार और घूसखोरी से त्रस्त है. बिना रिश्वत लिए किसी भी ऑफिस में कोई काम नहीं होता. नीचे से लेकर ऊपर तक हर अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट है. इसलिए जब भी कोई अधिकारी और कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगें तो फौरन शिकायत करें.

दरअसल,रविवार को जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग परिसर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बंंशीधर ब्रजवासी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. यह आयोजन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ विभूतिपुर की ओर से किया गया था. जहां अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़काते हुए कहा कि जो लोग भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं, वह सुधर जाएं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments