लाइव सिटीज, पटना: लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म शिवाजी सावंत की लिखी नॉवेल पर आधारित है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार को विक्की कौशल निभा रहे हैं. शनिवार को गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही, अपने बिहारी फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत एक्साइटिड था, जब मुझे पता चला कि पटना में भी मुझे प्रमोशन के लिए जाना है. कार्यक्रम में विकी कौशल का स्वागत मराठा शैली में किया गया.
विक्की ने कहा कि पटना के साथ मेरा काफी पुराना नाता रहा है. इंडस्ट्री की जब मेरी यात्रा शुरू हुई थी, तो मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. तब मैं पहली बार पटना शूटिंग के लिए आया था बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में. आज 13 साल बाद बतौर अभिनेता छावा को लेकर आया हूं. वहीं, फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि मराठा वॉरियर (Maratha Warrior) नेचर का काफी प्रयोग करते थे. इसलिए, फिल्म में भी चार तत्वों का प्रयोग किया है. जिसमें जल, अग्नि, पृथ्वी व वायु. पृथ्वी का प्रोमो हमने रिलीज कर दिया है. जल का पहली बार पटना (Patna) में रिलीज कर रहे हैं. इसके बाद पूरी दुनिया देखेगी.
तारामंडल के पास मौर्य लोक परिसर में अभिनेता विकी कौशल (Actor Vicky Kaushal) ने लिट्टी चोखा का स्वाद चखा. इसके बाद लंच के लिए होटल तक पहुंच गए. लेकिन, लिट्टी चोखा इतना भा गया कि होटल में भी एक प्लेट ऑर्डर किया. उन्होंने कहा कि बनारस में पिछली बार लिट्टी चोखा (Litti Chokha) खाया था लेकिन, पटना जैसा स्वाद नहीं मिला. साथ ही, लोगों से आग्रह किया कि 14 फरवरी को सिनेमा घर में गर्दा उड़ा दीजिए और इस बार उस दिन को छावा दिवस के रूप में मनाइए. इसके अलावा प्रभात खबर के साथ उन्होंने विशेष बातचीत की. पढ़ें साक्षात्कार के अंश..