HomeBiharकेजरीवाल की हार के साथ पप्पू यादव ने पीएम मोदी की भी...

केजरीवाल की हार के साथ पप्पू यादव ने पीएम मोदी की भी कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली चुनाव में आप की हार के बाद पप्पू यादव ने पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. साथ ही देश में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की है. एक तरफ बीजेपी खेमें में जश्न का माहौल है, तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशना साध रहे हैं.

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस को ऐसे विचारधारा विहीन ब्लैकमेलर क्षेत्रीय दलों के आगे नहीं झुकना चाहिए. पप्पू यादव ने पोस्ट कर कहा कि 2013 में केजरीवाल आए, देश में बीजेपी को लाए अब केजरीवाल जी जा रहे हैं, मोदी जी को लेकर जाएंगे.

आगे पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को ऐसे विचारधारा विहीन ब्लैकमेलर क्षेत्रीय दलों के आगे नहीं झुकना चाहिए! अपने अस्तित्व की क़ीमत पर कोई समझौता नहीं करना चाहिए कांग्रेस का विस्तार हो,कांग्रेस ही परिवर्तन लाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments